ताज़ा खबर /
श्री बजरंग सेना बहुत ही जल्द 100000 सदस्य पुरे कर लेगी।

Blog Detail


श्री बजरंग सेना के प्रमुख ने कोलकाता की ट्रेनी डॉक्टर के दोषियों को सजा देने की मांग, कई जगह बांधे गए रक्षासूत्र


Kolkata Doctor Rape Murder: कोलकाता की महिला डॉक्‍टर पर हमले से पूरे रास्‍थान में गुस्‍सा है. रेजिडेंट डॉक्‍टर हड़ताल पर हैं, वहीं सामाजिक संगठन न्‍याय की मांग कर रहे है.



Jaipur News: कोलकाता में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी का असर पूरे राजस्थान में दिख रहा है. जहां एक तरफ रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर है,  वहीं दूसरी तरफ सामाजिक संगठन भी अब न्याय की मांग करने लगे है. रक्षाबंधन पर कई संगठनों ने महिलाओं से रक्षासूत्र बंधवाया और उन्हें सुरक्षा का वचन दिया. वहीं अब श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा ने जयपुर में कहा कि रक्षा बंधन पर सभी देश वासियों को बधाई है. 

जिसमें उन्होंने कहा है कि क्या हमने कभी सोचा है कि रक्षाबंधन पर अपनी बहन की रक्षा का जो वचन हम देते हैं वो वचन सिर्फ हमारी बहनों तक ही सीमित क्यों है? रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र बंधन का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि बढ़ते हुए रेप के मामलों ने इस त्योहार के पीछे के मूल्यों पर सवाल उठा दिया है.

महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुरुष ले संकल्प 
दूसरी ओर हम एक ऐसे समाज में रह रहे हैं जहां महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में आज पुरुष संकल्प ले कि महिलाओं की सुरक्षा वो खुद करेगा. महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा दोनों की गारंटी देने का समय है. 


राजस्थान में भी दिखा असर 
कोलकाता मामले का पूरा असर यहां दिख रहा है. जहां दो दिन से डॉक्टर्स आंदोलन पर हैं. वही, सरकार भी अस्पतालों में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाये जाने की तैयारी है. डॉक्टर्स के संगठन लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इससे स्वास्थ्य व्यवस्थाएं प्रभावित भी हो रही है. हालाँकि, सरकार की तरफ से इसपर नजर रखी जा रही है. कल भी इसका असर रहेगा.