About Us



हितेश विश्वकर्मा
(राष्ट्रीय अध्यक्ष)

श्री बजरंग सेना

श्री बजरंग सेना स्थापना की तिथि - 06-04-2019
- धर्म रक्षा, धर्म प्रचार
- राष्ट्र रक्षा
- गौ रक्षा
- साधु संतो एवं मठ मंदिरों की रक्षा
- समग्र विश्व में भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार
- भारत के गाँव गाँव तक हिन्दुत्व का प्रचार प्रसार एवं धर्म सभा के माध्यम से जन जागृति
- जातिवाद एवं सम्प्रदाय को छोडकर धर्म को मजबूत बनाना
- गोशाला का निर्माण एवं योग्य आयोजन से संभालना
- संस्कृत पाठशाला का निर्माण एवं संचालन तथा स्कूलों का निर्माण करना ।
- समय समय पर धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज को सक्रिय रखना ।

नियम
संगठन में जवाबदारी मात्र और मात्र उन्ही कार्यकर्ता को दी जाएगी जो संगठन का आजिवन सदस्य होगा।
संगठन ने तीन प्रकार के सदस्य बनाए जाएंगे | 1) सामान्य सदस्य, 2) सक्रिय सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी प्रतिवर्ष दो राष्ट्रीय अधिवेशन अलग अलग राज्यों में आयोजित करेगी तथा सभी राज्यों के प्रतिनिधि मंडल की बैठक होगी ।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी प्रत्येक राज्य पर निगरानी रखेगी एवं योग्य समय पर कार्य सूचि की जांच भी करेगी कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी का एक पदाधिकारी प्रति माह अलग अलग राज्य का प्रवास कर उन्हें निरन्तर मार्गदर्शन देता रहेगा।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा लिया गया निर्णय सर्व सामान्य होगा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी किसी भी पदाधिकारी को तलब कर उनसे पूरा ब्योरा मांग सकती हैं।