ताज़ा खबर /
श्री बजरंग सेना बहुत ही जल्द 100000 सदस्य पुरे कर लेगी।

Blog Detail


Hitesh Vishwakarma : National President Of Shree Bajarang Sena
Rajasthan: श्री बजरंग सेना के नेतृत्व में रामनवमी-हनुमान जन्मोत्सव का भब्य आयोजन


श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा (Hitesh Vishwakarma) ने बताया कि सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए इस तरह के आयोजन बहुत जरूरी है।



श्री बजरंग सेना राजस्थान प्रदेश महासचिव श्री राजेंद्र सिंह तंवर के नेतृत्व में धौलपुर जिले में श्री रामनवमी  एवं श्री हनुमान जन्मोत्सव  के उपलक्ष में  भव्य शोभा यात्रा का आयोजन  30 अप्रैल 2024 मंगलवार को किया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा (Hitesh Vishwakarma) ने बताया कि सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए इस तरह के आयोजन बहुत जरूरी है  एवं राष्ट्रीय सलाहकार श्रीमान सुनील शर्मा जी भी इस शोभायात्रा में मौजूद रहे उन्होंने इस शोभायात्रा की  सराहन  की.

यह शोभा यात्रा महात्मा नंद जी की बगीची से प्रारंभ होकर धौलपुर में मार्केट से होती हुई श्री राम मंदिर गडरपुरा पर भावे आरती के साथ समापन हुआ. इस शोभा यात्रा में श्री हनुमान जी और श्री राम जी एवं सीता माता की झांकियां भी निकाली गई.

\\\\\\\"500 वर्षों के संघर्ष के पश्चात अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्री राम लला के श्री विग्रह की मंदिर में संपन्न हुई प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत यह प्रथम जन्मोत्सव।\\\\\\\"  प्रदेश प्रभारी श्रीमान कृष्ण स्वामी  जी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमान जीतू राजपूत जी एवं प्रदेश मंत्री श्रीमान निर्भय सिंह राजपूत और श्री राजेश गोस्वामी जी प्रदेश सचिव राजस्थान, श्री अजय राजपूत जी जिला अध्यक्ष धौलपुर, श्री राम शर्मा जी जिला सयोजक विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल धौलपुर , गौरव राजपूत जिला सचिव, अजय कुशवाह राजाखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष, लवकुश जिला महासचिव धौलपुर, प्रदीप शर्मा जिला उपाध्यक्ष, सदस्य, सोनी पुरी गोस्वामी, विकास, रंजीत माहौर, राहुल राजपूत, संजय, अजय कुमार एवं सभी बजरंगी भाई शामिल हुए।